कश्मीर में लक्षित रूप से की जा रहीं हत्याओं को लेकर सिसोदिया ने भाजपा की निंदा की

नयी दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कश्मीर में विशेष समुदाय के लोगों की लक्षित रूप से की जा रही हत्या की घटनाओं में हाल में हुई बढ़ोतरी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और दावा किया कि इस दौर को घाटी के इतिहास में सबसे खराब समय के रूप में देखा जाएगा. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि कश्मीर में घबराहट और आतंक का माहौल है.

कश्मीर में आतंकवादी समूहों, खासकर लश्कर-ए-तैयबा ने आठ लोगों की लक्षित रूप से हत्या की है, जिनमें गैर मुसलमान, सुरक्षाकर्मी, एक कलाकार और स्थानीय आम नागरिक शामिल हैं. आतंकवादियों ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चडूरा इलाके में 12 मई को कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या कर दी थी. उसके बाद से सैकड़ों कश्मीरी पंडित प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री पैकेज के तहत 2012 में नौकरी पर रखे गए कश्मीरी पंडित सामूहिक पलायन की धमकी दे रहे हैं.

Related Articles

Back to top button