सुमन बेरी ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पद संभाला

नयी दिल्ली. प्रसिद्ध अर्थशास्त्री सुमन बेरी ने रविवार को नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. बेरी इससे पहले नेशनल काउंसिल आॅफ एप्लायड इकनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) के महानिदेशक (मुख्य कार्यकारी) और रॉयल डच शेल के वैश्विक मुख्य अर्थशास्त्री रह चुके हैं. सरकार के शोध संस्थान नीति आयोग में आने से पहले वह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद, सांख्यिकी आयोग और भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति पर तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं. बयान में कहा गया है, ‘‘नीति आयोग एक मई, 2022 से सुमन बेरी का उपाध्यक्ष के रूप में स्वागत करता है.’’ बेरी ने नीति आयोग में राजीव कुमार का स्थान लिया है. वह एक अनुभवी नीति अर्थशास्त्री और शोध प्रशासक हैं.

Related Articles

Back to top button