सीरिया: उग्रवादी समूह नुसरा फ्रंट के सह-संस्थापक की मौत…

इदलिब: उत्तर-पश्चिमी सीरिया में बृहस्पतिवार देर रात एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में, आतंकवादी संगठन अल-कायदा से जुड़े समूह के सीरियाई सह-संस्थापक की मौत हो गई। एक युद्ध निगरानीकर्ता ने यह जानकारी दी।

कुछ कार्यकर्ताओं ने बताया कि बम विस्फोट में अबू मारिया अल-क़हतानी की मौत हो गई। अबू मारिया अल-क़हतानी का असली नाम मयसारा अल-दुबौरी था। अल-क़हतानी सीरिया में नुसरा फ्रंट का सह-संस्थापक था, जो एक आतंकवादी समूह है, । समूह ने बाद में अपना नाम हयात तहरीर अल-शाम रख लिया और दावा किया कि उसने अलकायदा के साथ संबंध तोड़ दिए हैं।

ब्रिटेन के ‘आॅब्जर्वेटरी फॉर ‘ूमन राइट्स’ के अनुसार, हमलावर देर शाम इदलिब प्रांत के सरमादा शहर में अल-क़हतानी के गेस्टहाउस में घुस गया और अपने विस्फोटकों से विस्फोट कर दिया।

Related Articles

Back to top button