तमिल अभिनेता राजेश का 75 साल की उम्र में निधन, चेन्नई में ली अंतिम सांस

चेन्नई: कई फिल्मों में नजर आ चुके तमिल अभिनेता राजेश का 75 वर्ष की उम्र में आज निधन हो गया। अभिनेता के भतीजे ने उनके निधन की खबर की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें आज सुबह लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया जा रहा था, मगर रास्ते में ही उनका निधन हो गया। अभिनेता राजेश ने ‘थन्नीर थन्नीर’, ‘अंधा 7 नाटकल’ और ‘पयानांगल मुदिवाधिलाई’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है।