ठाणे जिला सहकारी बैंक का अभी विभाजन नहीं: अजित पवार
पालघर. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि ठाणे और पालघर जिलों में सेवाएं प्रदान करने वाले ठाणे जिला सहकारी बैंक को अभी दो हिस्सों में विभाजित नहीं किया जाएगा.पालघर को अगस्त 2014 में ठाणे से अलग करके बनाया गया था.पवार ने यहां दहानू में एक समारोह में कहा कि पहली प्राथमिकता बैंक को मजबूत करने और इसे आत्मनिर्भर बनाने की है. उन्होंने कहा कि साथ ही छोटे बैंकों का प्रबंधन करना अधिक मुश्किल होता है.उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, फिलहाल, ठाणे जिला सहकारी बैंक को विभाजित नहीं किया जाएगा. हालांकि, स्थिति बेहतर होने के बाद, हम मामले पर फिर से गौर कर सकते हैं. ऐसी एकीकृत बैंक प्रणाली नंदुरबार-धुले और अकोला- वाशिम में अच्छी तरह से काम कर रही है.’’