भारत में एथनॉल मिश्रण जुलाई, 2022 में बढ़कर 10.17% हुआ: पेट्रोलियम मंत्री

नयी दिल्ली. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पेट्रोल में एथनॉल मिश्रण जुलाई, 2022 में बढ़कर 10.17 प्रतिशत हो गया. यह आंकड़ा 2013-14 में 1.53 प्रतिशत था. उन्होंने यहां आयोजित ‘11वें सीआईआई जैव-ऊर्जा शिखर सम्मेलन’ में कहा कि पानीपत में धान के ठूंठ से और नुमालीगढ़ में बांस से एथनॉल बनाने के लिए दो रिफाइनरियों की स्थापना इस दिशा में एक और मील का पत्थर है.

मंत्री ने कहा कि इन उपायों से ऊर्जा सुरक्षा के लक्ष्यों को हासिल करने के साथ ही प्रदूषण को कम करने में भी मदद मिलेगी. एक आधिकारिक बयान में पुरी के हवाले से कहा गया है, ‘‘भारत में पेट्रोल में एथनॉल मिश्रण 2013-14 के 1.53 प्रतिशत से बढ़कर जुलाई, 2022 में 10.17 प्रतिशत हो गया.’’ उन्होंने आगे कहा कि भारत हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया उत्पादन के लिए एक वैश्विक केंद्र बनने को तैयार है और 2030 तक जीवाश्म ईंधन के आयात पर करीब एक लाख करोड़ रुपये तक बचाने में मदद मिलेगी.

Related Articles

Back to top button