मनेंद्रग­ढ़-चिरमिरी-भरतपुर: एसईसीएल की चिरमिरी कोयला खदान में विस्फोट में तीन श्रमिक घायल

मनेंद्रग­. छत्तीसग­ढ़ के मनेंद्रग­ढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल- एक केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम) की एक खुली खदान में सोमवार को विस्फोट में दो महिलाओं सहित कम से कम तीन श्रमिक घायल हो गए. कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश चंद्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना चिरमिरी खुली खदान में दोपहर दो से तीन बजे के बीच हुई, जब श्रमिक खदान में एक जगह पर कोयला तल पर विस्फोटक बिछाकर विस्फोट करने की तैयारी कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोटक बिछाने के बाद जब सात से आठ श्रमिकों वाली ब्लास्टिंग टीम सुरक्षित स्थान पर लौट रही थी तभी दुर्घटनावश विस्फोट हो गया.

उन्होंने बताया, ” विस्फोट के कारण चट्टान के टुकड़े हवा में उछलकर मज.दूरों और वाहनों पर गिरे. सभी मज.दूरों को अस्पताल ले जाया गया. लगभग आठ मज.दूरों में से तीन-चार मज.दूरों को प्रारंभिक उपचार के बाद तुरंत छुट्टी दे दी गई, कम से कम तीन अन्य मज.दूरों को भी मामूली चोटें आई हैं और उन्हें चिरमिरी के कुरासिया स्थित एसईसीएल के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उन्हें भी जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी.” उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि किसी तकनीकी खराबी के कारण विस्फोट हुआ. हालांकि, इसके पीछे के सही कारण की जांच की जा रही है. मनेंद्रग­ढ़ राजधानी रायपुर से लगभग 300 किलोमीटर दूर स्थित है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button