
-: आपका राशिफल :-
मेष:-भाग्य सहायक रहेगा. सुख एवं आनन्द में वृद्धि होगी. नौकरी में पद प्रतिष्ठा बढ़ सकती है. व्यवसाय में आकस्मिक धन लाभ होगा.
वृषभ:-सकारात्मक सोच बनाए रखें. पूर्वनियोजित कार्यों में सफलता मिलेगी. कार्य शैली से विरोधी चकित रहेंगे. व्यवसाय में लाभ कम होगा.
मिथुन:-राजनैतिक क्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा. चल अचल संपत्ति में वृदि्ध के अवसर मिलेंगे. व्यवसाय में उत्तम लाभ होगा. मेहमान आगमन संभव है.
कर्क:-उच्चस्तरीय संबंध सहायक रहेंगे. नौकरी में मान सम्मान बढ़ेगा. व्यावसायिक योजना सफल होगी. सरकारी क्षेत्र से अर्थ प्राप्ति संभव है.
सिंह:-मानसिक उत्तेजना से बचें. सरकारी क्षेत्र में अटका कार्य बन सकता है. व्यवसाय में स्वविवेक से उत्तम लाभ होगा. धर्म में आस्था रहेगी.
कन्या:-अतिउत्साह से कार्य हानि होगी. आर्थिक क्षेत्र में सचेत रहें. विरोधी कुचेष्टारत रहेंगे. व्यवसाय में जोखिम से बचें. घर में शांति बनाए रखें.
तुला:-धैर्य रखने पर कार्य योजना सफल होगी. नाैकरी में कार्यभार बढ़ सकता है. व्यवसाय में सामान्य लाभ होगा. घरेलू कार्योँ में व्यस्त रहेंगे.
वृश्चिक:-नौकरी प्राप्ति का अवसर मिलेगा. किसी परेशानी से मुक्ति मिलेगी. नाैकरी में दबदबा बना रहेगा. व्यवसाय में सामान्य लाभ होगा.
धनु:-दिनमान अनुकूल रहेगा. राजकाज में सफलता मिलेगी. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. व्यावसायिक लाभ से संतुष्ट रहेंगे. घर में आनन्द रहेगा.
मकर:-मानसिक रुप से अशांत रहेंगे. पूर्वनियोजित कार्य अधूरा रहेगा. नाैकरी में नई जिममेदारी आ सकती है. व्यावसायिक स्थिति से चिंतित रहेंगे.
कुंभ:-आत्मबल बना रहेगा. नई योजना में व्यस्त रहेंगे. भू संपत्ति के कार्य सफल होंगे. विरोधी शांत रहेंगे. व्यवसाय में विस्तार व उत्तम लाभ होगा.
मीन:– मानसिक तनाव बना रहेगा. पठन पाठन में अरुचि रहेगी. स्वजनों से अनबन संभव है. अनैतिक कार्यों से बचें. व्यवसाय में लाभ कम होगा.
-: आज का पंचाग :-
विक्रमी संवत् 2082, 18 आश्विन मास शक 1947, आश्विन मास 25 प्रविष्टे, 17 रविउस्सानी हिज़री 1447, कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी 19.38 तक उपरांत पंचमी, कृतिका नक्षत्र 17.30 तक उपरांत रोहिणी नक्षत्र,सिदि्ध योग 17.40 तक उपरांत व््यतिपात योग, बव करण 09.16 तक उपरांत बालव करण, चन्द्रमा वृष राशि में दिन रात. शुभांक 1
-: आज जन्म लिए जातक का राशिफल :-
इस वर्ष आप प्रसन्न एवं उत्साहित रहेंगे. व्यक्तिगत संबंध उन्नति में सहायक रहेंगे. आर्थिक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी. स्थाई आय का नया साधन बनेगा. विदेश यात्रा के अवसर मिल सकते हैं. विरोधी भी आपकी प्रशंसा करेंगे. परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा. रोजगारपरक परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. ं शिक्षा, इंजीनियरिंग, बैंक, रेलवे, दूर संचार, पत्रकारिता आदि क्षेत्रों में सेवारत जातकों को वर्षअनुकूल रहेगा. व्यावसायिक दृष्टि से वर्ष लाभकारी रहेगा. साझेदारी में किसी नए व्यवसाय का प्रारंभ हो सकता है. आरोग्य सुख सामान्य रहेगा.
-: व्रत त्यौहार :-
व्रत त्यौहार: करवाौथ व्रत, रोहिणी व्रत, शरद्ऋतु, सूर्यदक्षिणायने, दिक्षणगोले.
राहुकाल:- प्रात: 10.30 से 12.00 तक