वैष्णो देवी बोर्ड ने रिसासी में शंकराचार्य मंदिर का पुर्निवकास शुरू किया
जम्मू. जम्मू-कश्मीर के कटरा में शंकराचार्य मंदिर के पुर्निवकास का काम शुरू हो गया है. यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी. मंदिर का पुर्निवकास होने से वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा करने वालों के लिए एक और गंतव्य मिल जाएगा और इससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा.
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने मंदिर का दौरा किया और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के निर्देश पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की. सिन्हा एसएमवीडीएसबी के अध्यक्ष हैं.
वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों के आधार शिविर, रियासी जिले के कटरा शहर के पूर्वी हिस्से में एक पहाड़ी के ऊपर स्थित शंकराचार्य मंदिर के शीघ्र पुर्निवकास के लिए विभिन्न हलकों से लगातार मांग की जा रही थी.