राष्ट्रपति खड़ी थीं तो प्रधानमंत्री बैठे रहे, यह ‘घोर अपमान’ है: कांग्रेस

नयी दिल्ली. कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न प्रदान किए जाने के समय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में खड़े न होकर उनका ”घोर अपमान” किया है.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा आडवाणी को उनके आवास पर भारत रत्न पुरस्कार प्रदान करते हुए तस्वीरें ‘एक्स’ पर पोस्ट कीं. तस्वीरों में दिख रहा है कि आडवाणी और प्रधानमंत्री मोदी कुर्सियों पर बैठे हैं जबकि राष्ट्रपति मुर्मू खड़े होकर भाजपा के दिग्गज नेता को प्रशस्ति पत्र सौंप रही हैं. रमेश ने आरोप लगाया, ” यह हमारी राष्ट्रपति महोदया का घोर अपमान है. प्रधानमंत्री को अवश्य खड़ा होना चाहिए था.” राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी विपक्ष की रैली के दौरान इस मुद्दे को उठाया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति के सम्मान में भी खड़े नहीं हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को संविधान में कोई विश्वास नहीं है.

Related Articles

Back to top button