छत्तीसगढ़ में इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा. नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में इनामी महिला नक्सली ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि जिले में चल रहे लोन वर्राटू (घर वापसी) अभियान से प्रभावित होकर भैरमगढ़ एरिया के कमेटी के अंतर्गत किसान आदिवासी मजदूर संगठन की अध्यक्ष हेमला (27) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्होंने बताया कि हेमला पर एक लाख रुपए का इनाम है.

अधिकारियों ने बताया कि महिला नक्सली ने लोन वर्राटू से प्रभावित होकर तथा माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर यह फैसला लिया. उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाली नक्सली खिलाफ पुलिस दल पर हमला करने सहित अन्य नक्सली गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है.

उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की घर वापसी के लिए थाना, शिविरों और ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों का नाम चस्पा कर उनसे आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने का आ’’ान किया जा रहा है. लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक जिले में 143 इनामी नक्सलियों समेत 567 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है.

Back to top button