महिला आरक्षण विधेयक भाजपा का ‘जुमला’: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे
पार्टी विधायक खैरा की गिरफ्तारी पर खरगे ने कहा, कांग्रेस अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी

रायपुर. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को कहा कि महिला आरक्षण विधेयक एक ‘जुमला’ है क्योंकि भाजपा सोचती है कि लोग उसे वोट देंगे और कुछ समय बाद पार्टी (भाजपा) द्वारा किए गए वादों को भूल जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि यह विधेयक वर्ष 2034 तक लागू नहीं होगा.
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सुमाभाटा गांव में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित ‘कृषक-सह-श्रमिक सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि भाजपा 15 वर्षों में वह नहीं कर सकी जो सत्ताधारी कांग्रेस ने पांच वर्ष में किया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर संविधान को बदलने और देश के गरीबों को तबाह करने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया.
खरगे ने कहा, ”महिला आरक्षण विधेयक को हाल ही में संसद में पारित किया गया. यह कोई नया नहीं है क्योंकि राजीव गांधी जी 73वां और 74वां संशोधन लाए थे और पंचायत निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षण सुनिश्चित किया था. यह काम राजीव गांधी पहले ही कर चुके हैं.” उन्होंने आरोप लगाया कि जब राजीव गांधी 33 फीसदी आरक्षण लेकर आये थे, तब भाजपा ने इसका विरोध किया था. उन्होंने कहा कि उस समय एक सदन में हमें (विधेयक के पक्ष में) बहुमत मिला, लेकिन दूसरे सदन में भाजपा ने इसका विरोध किया और विधेयक गिर गया.
खरगे ने कहा, ”अब वह छाती ठोककर कहते हैं कि हमने ये किया है. वे ऐसा कब करने जा रहे हैं (महिला आरक्षण विधेयक लागू करना)? वे खुद कहते हैं कि 2024 में ऐसा नहीं होगा और 2029 में जनगणना और परिसीमन के बाद इसे लागू किया जाएगा. इसका मतलब है कि इसे 2034 में लागू किया जाएगा. वे सिर्फ लोगों को गुमराह करना चाहते हैं.”
उन्होंने कहा, ”मोदी जी अभी महिला आरक्षण नहीं देंगे. उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी) कहा है कि यह 2034 में लागू होगा. तब तक ना तो वे रहेंगे और ना ही हम रहेंगे.” खरगे ने कहा, ”वोट बटोरने के लिए वे सब कुछ करते हैं. वह (प्रधानमंत्री मोदी) झूठ बोलते हैं. उन्होंने पहले भी जुमले बोले हैं. प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियां देने के उनके वादे के अनुसार अब तक 10 करोड़ नौकरियां दी जानी चाहिए थीं, प्रत्येक नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा होने चाहिए थे, किसानों की आय दोगुनी हो जानी चाहिए थी.”
खरगे ने कहा कि जब इन सब के बारे में पूछने पर शाह (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह) जी कहते हैं कि वे सभी जुमले थे, जब ये सारी बातें जुमला हो सकती हैं तो महिला आरक्षण भी जुमला है. यह भी एक जुमला है क्योंकि उन्हें लगता है कि वे जो वादे करते हैं, लोग कुछ समय बाद उसे (वादों को)भूल जाते हैं और उन्हें (भाजपा)वोट देते हैं.” उन्होंने लोगों से 2024 में भाजपा को सबक सिखाने और केंद्र में कांग्रेस को वोट देकर सत्ता में लाने का आग्रह किया.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ”सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका जी, तीनों ही मूल्यों के लिए और गरीबों के लिए प्रयास कर रहे हैं और उनका समर्थन करना हम सभी का कर्तव्य है. राहुल जी ने लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली और लाखों लोगों ने उनका समर्थन किया. भाजपा संविधान को नष्ट कर उसकी जगह दूसरा संविधान लाने की कोशिश कर रही है.”
उन्होंने कहा, ”मैं दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों से अपील करता हूं कि वे लोकतंत्र और संविधान को बचाने की इस लड़ाई में राहुल जी और कांग्रेस का समर्थन करें.” जाति आधारित जनगणना की वकालत करते हुए खरगे ने कहा कि कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की जनगणना चाहती है क्योंकि यह विस्तृत जानकारी प्रदान करेगी, जिसके आधार पर कल्याणकारी कार्यक्रम शुरू किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमने संसद में भी कहा है कि महिला आरक्षण विधेयक के अंदर ओबीसी को कोटा मिलना चाहिए.
खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ”जब आपने नए संसद भवन की नींव रखी तो तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को क्यों नहीं बुलाया? हाल ही में जब इसका उद्घाटन हुआ तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित क्यों नहीं किया गया? बड़े-बड़े कामों में भारत के राष्ट्रपति को नहीं बुलाया जाता क्योंकि वहां सिर्फ मोदी जी ही जाते हैं.” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा गरीबों को तबाह कर रही है और अमीरों को बढ़ावा दे रही है. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पांच प्रतिशत लोगों के पास देश की 62 प्रतिशत संपत्ति है, जबकि 50 प्रतिशत लोगों के पास केवल तीन प्रतिशत संपत्ति है.
पार्टी विधायक खैरा की गिरफ्तारी पर खरगे ने कहा, कांग्रेस अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी
पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी. खरगे राज्य के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सुमाभाटा गांव में छत्तीसगढ़ सरकार के ‘कृषक-सह-श्रमिक सम्मेलन’ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे.
खैरा की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर खरगे ने कहा कि उन्हें अभी मामले की विस्तृत जानकारी नहीं मिली है क्योंकि वह बेंगलुरु से सीधे छत्तीसगढ़ आए हैं. उन्होंने कहा, ”मैं इसका ब्योरा लूंगा. लेकिन मामला कुछ भी हो, अगर कोई अन्याय करता है तो वह ज्यादा दिन तक टिकता नहीं है. अगर कोई हमारे साथ अन्याय करेगा, तो हम अन्याय सहने वालों में से नहीं हैं.”