शातिर मोबाइल चोर समेत 3 गिरफ्तार
रायपुर. रायपुर पुलिस ने अलग-अलग मकानों में प्रवेश कर मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर अंकित मिश्रा एवं दो खरीदारों को गिरμतार किया है. शहर के अलग-अलग मकानों से आरोपी रामसागरपारा निवासी अंकित मिश्रा (21) ने 9 मोबाइल फोन एवं नगदी की चोरी की थी. शातिर चोर सुबह मकानों का दरवाजा खुला होने पर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी पहले भी चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है. मोबाइल खरीदने वाले रामकुंड निवासी गौरव उर्फ नरेश अम्बवानी (41) एवं भखारा धमतरी के मुकेश साहू उर्फ मक्कू (25) को धारा 411 भादवि के प्रकरण में गिरμतार किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने रायपुरा निवासी पीड़ित राहुल परिहार के घर के हॉल में रखे मोबाइल की 30 मार्च को चोरी की थी