अभिनेता गोविंदा के पैर में लगी गोली; हालत खतरे से बाहर
मुंबई. अभिनेता गोविंदा मंगलवार को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से दुर्घटनावश गोली चलने के कारण घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब वह हवाई अड्डा जाने के लिए मुंबई स्थित अपने घर से निकलने वाले थे. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोविंदा (60) की हालत खतरे से बाहर है और एक निजी अस्पताल में उनका उपचार हो रहा है.
अपनी बेहतरीन हास्य अदाकारी और नृत्य कला के लिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले गोविंदा ने बाद में एक बयान जारी करते हुए प्रशंसकों को सूचित किया कि अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं. गोविंदा ने एक ऑडियो संदेश में कहा, ”अपने प्रशंसकों, माता-पिता और ईश्वर के आशीर्वाद से अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं. मुझे एक गोली लगी थी जो अब निकाल दी गयी है. मैं यहां मेरी देखभाल करने वाले डॉ. अग्रवाल का आभार व्यक्त करता हूं. मैं दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया अदा करता हूं.” एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने अभिनेता के जुहू स्थित आवास के बाहर सुरक्षा बढ.ा दी है.
अभिनेता के प्रबंधक शशि सिन्हा ने बताया कि गोविंदा को कोलकाता में एक कार्यक्रम के लिए सुबह छह बजे उड़ान भरनी थी और वह सुबह चार बजकर 45 मिनट पर अपने घर से निकलने वाले थे तभी लाइसेंसी रिवॉल्वर को अलमारी में रखते वक्त उसका ‘ट्रिगर’ दुर्घटनावश दब गया जिससे गोली चल गयी.
पुलिस ने बताया कि गोली उनके पैर में लगी.
गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”यह एक अजीब घटना थी. वह भाग्यशाली थे कि बच गए. गोविंदा बस अपनी रिवॉल्वर को रख रहे थे, तभी गलती से रिवॉल्वर उनके हाथ से फिसल गई और गोली चल गई. शुक्र है कि वह समय पर अस्पताल पहुंच गए. अब वह ठीक हैं.” कुमार ने कहा, ”गोविंदा का ऑपरेशन सफल रहा. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें 2-3 दिन अस्पताल में रहना होगा. लेकिन अगर उन्हें बेहतर महसूस होता है, तो वह आज ही घर जा सकते हैं.” इससे पहले, एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि गोविंदा को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है और वह घर पर आराम कर रहे हैं.
इससे पूर्व अभिनेता को घायल अवस्था में उपचार के लिए उनके जुहू स्थित आवास के समीप ‘क्रिटिकेअर हॉस्पिटल’ में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने बताया कि अभी मामले में किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
एक अधिकारी ने बताया कि लाइसेंसी रिवॉल्वर को पुलिस अधिकारियों ने आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि अपराध शाखा के अधिकारियों ने भी अस्पताल में अभिनेता से मुलाकात की.
1980 और 1990 के दशक में फिल्मी पर्दे पर राज करने वाले अभिनेताओं में से एक गोविंदा चार दशकों के अपने करियर में 165 से अधिक हिंदी फिल्मों में नजर आए. उनकी मशहूर फिल्मों में ”इल्ज.ाम”, ”गैम्बलर”, ”आंखें”, ”राजा बाबू”, ”साजन चले ससुराल”, ”बड़े मियां छोटे मियां”, ”भागम भाग” और ”पार्टनर” शामिल हैं. वह आखिरी बार 2019 में ”रंगीला राजा” में दिखायी दिए थे.
लोकसभा चुनाव से एक महीने पहले मार्च में वह एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना में शामिल हो गए थे. वह करीब दो दशक बाद राजनीति में लौटे हैं. उन्होंने 2008 में राजनीति से दूरी बनाने से पहले कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से 2004 का चुनावी मुकाबला जीता था.