अभिनेता रजनीकांत की हालत स्थिर, जल्द मिलेगी छुट्टी : अस्पताल
चेन्नई. जाने माने फिल्म अभिनेता रजनीकांत की हालत स्थिर है और वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं तथा दो दिन के भीतर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. अपोलो अस्पताल ने मंगलवार को यह जानकारी दी. रजनीकांत को 30 सितंबर को यहां अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अपोलो अस्पताल ने यहां एक बयान में कहा कि उनके हृदय से निकलने वाली मुख्य रक्त वाहिका (महाधमनी) में सूजन थी, जिसका उपचार गैर-शल्य चिकित्सा, ‘ट्रांसकैथेटर’ विधि से किया गया.
चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल के चिकित्सा सेवा निदेशक डॉ. आर. के. वेंकटसलम ने एक बुलेटिन में कहा, ”वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. साईं सतीश ने महाधमनी में एक स्टेंट लगाया, जिससे सूजन पूरी तरह से बंद हो गई.” डॉ. वेंकटसलम ने कहा, ” हम उनके शुभचिंतकों और प्रशंसकों को यह बताना चाहते हैं कि प्रक्रिया योजना के अनुसार ही हुई. श्री रजनीकांत की हालत स्थिर है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. दो दिन में वह घर पहुंच जाएंगे. ”