रहमान के पत्नी से अलग होने की घोषणा के बाद बच्चों ने निजता के सम्मान की अपील की

मुंबई. ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के तीनों बच्चों ने अपने माता-पिता की शादी के 29 साल बाद अलग होने की घोषणा के मद्देनजर लोगों से उनकी निजता के सम्मान का अनुरोध किया है. रहमान और बानो की शादी 1995 में हुई थी. वकील वंदना शाह द्वारा मंगलवार रात जारी एक संयुक्त बयान में दोनों के रिश्ता तोड़ने की खबर दी गई. रहमान की बेटियों खतीजा, रहीमा और बेटे आमीन ने रात को माता-पिता के अलगाव की खबर आने के बाद इंस्टाग्राम स्टोरीज पर संदेश डाले.
आमीन ने लिखा, ”हम सभी से अनुरोध करते हैं कि ऐसे समय में हमारी निजता का सम्मान करें.” खतीजा और रहीमा ने लिखा, ”यदि इस मामले को अत्यंत निजता और सम्मान के साथ देखा जाता है तो मैं बहुत शुक्रगुजार रहूंगी.” रहीमा ने ‘एक्स’ पर अपने पिता की पोस्ट को फिर से साझा करते हुए लिखा, ”हमें अपनी दुआओं में याद रखिए.” रहमान और बानो ने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने अपने रिश्ते में भावनात्मक तनाव के बाद अलग होने का फैसला किया है.
वंदना शाह द्वारा मीडिया को जारी एक बयान के अनुसार, ”शादी के कई साल बाद सायरा और उनके पति ए आर रहमान ने एक दूसरे से अलग होने का कठिन फैसला लिया है. यह फैसला उनके रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव के बाद लिया गया है.” ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में रहमान ने कहा, ”हमें उम्मीद थी कि हम तीस साल पूरे कर लेंगे. ऐसा लगता है कि अंजाम का पता नहीं होता लेकिन चीजें होती रहती हैं. टूटे हुए दिलों के वजन से अल्लाह का सिंहासन भी हिल सकता है. फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही हमें फिर से अपनी जगह न मिले. हमारे दोस्तों, इस नाजुक दौर से गुजरते समय हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद.” रहमान दंपत्ति इस वर्ष जुलाई में मुंबई में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की भव्य शादी में एक साथ नजर आए थे.
रहमान की एक्स पर पोस्ट के बाद उनके चाहने वालों ने विभिन्न प्रकार के संदेश उनके लिए लिखे. किसी ने लिखा,’हिम्मत रखिए,’ किसी ने लिखा, ’29 साल कोई ज्यादा हीं होते. आप साथ रहें.’ एक अन्य प्रशंसक ने लिखा,’सर, हिम्मत रखिए. आइए, इनकी निजता का सम्मान करें.’ एक ने लिखा, ”उम्मीद है सब ठीक होगा.” एक प्रशंसक ने लिखा, ” मेरी आंखों में आंसू हैं और मेरा दिल भी रो रहा है. आपको हमेशा प्यार करेंगे. यह जानकर बहुत दुख हुआ, दिल टूट गया है. मैं आप दोनों के लिए प्रार्थना करता हूं.’ कइयों ने यह भी लिखा,”मेहरबानी कर अपने बच्चों की खातिर अपने फैसले पर फिर से विचार करें.” एक और चाहने वाले ने लिखा, ”हिम्मत रखें सर. वक्त आपको फिर से मिलाए.”