देश की अर्थव्यवस्था में एमएसएमई क्षेत्र के योगदान को दोगुना करने का लक्ष्य: मंत्री

नयी दिल्ली. केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने बुधवार को कहा कि सरकार ने देश के सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम क्षेत्र (एमएसएमई) की पूर्ण क्षमता का उपयोग कर अर्थव्यवस्था में योगदान को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में एमएसएमई क्षेत्र का योगदान फिलहाल एक-तिहाई है. एमएसएमई राज्यमंत्री ने कहा कि मंत्रालय क्षेत्र के समक्ष बाधाओं को दूर कर इस दिशा में काम कर रहा है.

यहां वैश्विक एमएसएमई शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए वर्मा ने कहा, ‘‘हमारा एमएसएमई क्षेत्र की क्षमता का पूर्ण रूप से उपयोग कर देश की अर्थव्यवस्था में इसके योगदान को दोगुना करने का लक्ष्य है.’’ वैश्विक एमएसएमई सम्मेलन का आयोजन उद्योग मंडल सीआईआई, सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम मंत्रालय के साथ मिलकर कर रहा है. इसका उद्देश्य भारतीय एमएसएमई को बढ़ावा देना और उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार व्यवस्था से जुड़ने को प्रोत्साहित करना है.

Related Articles

Back to top button