मणिपुर से लोगों को निकालने के लिए विशेष उड़ानें संचालित कर रहीं विमानन कंपनियां

कोलकाता/गुवाहाटी. हिंसाग्रस्त मणिपुर में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए विभिन्न विमानन कंपनियां इंफाल से विशेष उड़ानों का संचालन कर रही हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. इन कंपनियों ने कहा है कि यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के बावजूद टिकटों के दाम काबू से बाहर नहीं हुए हैं..‘फ्लाईबिग’ के कॉर्पोरेट मामलों के निदेशक अजय जसरा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “तीन दिन में कुल 150 यात्रियों को इंफाल से गुवाहाटी वापस लाया गया. शनिवार को अरुणाचल प्रदेश, रविवार को मेघालय और सोमवार को महाराष्ट्र के लोग गुवाहाटी लाए गए.”.

उल्लेखनीय है कि मणिपुर में तीन मई को सांप्रदायिक हिंसा हुई थी, जब अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग को लेकर मेइती और कुकी जनजाति के लोगों के बीच संघर्ष हो गया था. इस हिंसा में कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई थी.

Related Articles

Back to top button