कृषि क्षेत्र में चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करें सारे देश? तोमर

हैदराबाद. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को सभी देशों से कृषि क्षेत्र में मौजूद चुनौतियों का सामना करने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया. जी20 समूह के कृषि मंत्रियों की तीन दिवसीय बैठक के उद्घाटन दिवस पर तोमर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जी20 विभिन्न देशों के लिए मिलकर काम करने का एक उपयोगी मंच होगा.

उन्होंने कहा, ”मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र में आज की चुनौतियां भारत की ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर की हैं. सभी देशों को इसमें मिलकर काम करना चाहिए. इसके लिए जी-20 जैसा समूह एक बहुत ही उपयोगी मंच है. मुझे लगता है कि सभी देश मिलकर परामर्श के माध्यम से समसामयिक चुनौतियों का समाधान खोजने में सफल होंगे.” उन्होंने कहा, ”हम एक-दूसरे से सीखने की कोशिश करते हैं और सामूहिक रूप से दुनिया को समाधान देते हैं. इस बैठक से ऐसा ही प्रयास किया जायेगा.” जी20 के कृषि कार्यदल की तीन बैठकें इससे पहले इंदौर, चंडीगढ़ और वाराणसी में हो चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button