आतिशी आज लेंगी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी शनिवार दोपहर राज निवास में एक समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। इसके साथ ही ‘आप’ लगातार चौथी बार दिल्ली में सरकार का गठन करेगी। अधिकारियों ने बताया कि आतिशी शाम साढ़े चार बजे पद की शपथ लेंगी साथ ही मंत्रिपरिषद को भी शपथ दिलाई जाएगी।
‘आप’ द्वारा घोषित नयी मंत्रिपरिषद में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और सुल्तानपुर माजरा से विधायक मुकेश अहलावत शामिल होंगे। राय, गहलोत, भारद्वाज और हुसैन अरंिवद केजरीवाल के नेतृत्व वाली निवर्तमान सरकार में भी मंत्री हैं।
आतिशी देश की 17वीं महिला मुख्यमंत्री होंगी। उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों ने शुक्रवार शाम को बताया था कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आतिशी को शपथ ग्रहण की तिथि से दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त किया और अरंिवद केजरीवाल का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ने पांच मंत्रियों की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है। ‘आप’ के एक नेता के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह सादगी से होगा क्योंकि केजरीवाल के इस्तीफे के कारण पार्टी में माहौल ज्यादा अच्छा नहीं है और मंजूरियां मिलने में देरी के कारण तैयारियों के लिए बहुत कम समय मिला है।