बीजापुर: नक्सल रोधी अभियान के दौरान वज्रपात से सीआरपीएफ जवान की मौत
बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बृहस्पतिवार को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान वज्रपात से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 23 वर्षीय जवान की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कांस्टेबल कमलेश हेमला की उस समय मौत हो गई जब सीआरपीएफ की 85वीं बटालियन का एक दस्ता सुबह अपने कवड़गांव शिविर से आसपास के इलाकों में अभियान पर निकला था. उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान बारिश शुरू हो गई और हेमला वज्रपात से घायल हो गए.
अधिकारी ने बताया कि बीजापुर के एक अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि जिले के संतोषपुर गांव के निवासी हेमला बस्तरिया बटालियन से जुड़े थे, जो सीआरपीएफ की एक विशेष इकाई है जिसमें बस्तर क्षेत्र के नक्सल प्रभावित जिलों से चुने गए युवा शामिल होते हैं. उन्होंने बताया कि वह कवड़गांव में सीआरपीएफ की 85वीं बटालियन के शिविर में तैनात थे. उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है और आगे की जांच जारी है.