भाजपा छाप छोड़ने में विफल रही: मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

बेंगलुरु/अगरतला. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिये जारी मतगणना के बीच मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस चुनाव में अपनी छाप छोड़ने में विफल रही है. मतगणना के रुझानों के अनुसार कांग्रेस स्पष्ट बहुमत हासिल करने की दिशा में बढ़ रही है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा रुझानों के अनुसार, राज्य की 224 विधानसभा सीट में से कांग्रेस 130 पर, जबकि भाजपा 66 पर आगे है. जनता दल (सेक्युलर) 22 सीट पर आगे है.
बोम्मई की फिर से कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने की उम्मीदें हुई चकनाचूर
पूर्व मुख्यमंत्री एवं कर्नाटक के सबसे बड़े लिंगायत नेताओं में से एक बी.एस. येदियुरप्पा के विश्वासपात्र और वफादार माने जाने वाले राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई जुलाई 2021 में सुर्खियों में आये थे. येदियुरप्पा के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से चौथे मुख्यमंत्री बनने वाले बोम्मई भी राज्य के प्रभावशाली और प्रभावी लिंगायत समुदाय से आते हैं, जो राज्य की आबादी का 17 प्रतिशत है.
मुख्यमंत्री साहा ने कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर कहा, हार लोकतंत्र का हिस्सा
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराकर कांग्रेस की सत्ता में वापसी पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शनिवार को कहा कि जीत और हार लोकतांत्रिक प्रकिया का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा हार के कारणों का पता लगाएगी और उन खामियों को दूर करने के लिए कदम उठाएगी.
![]() |
![]() |
![]() |