भाजपा राज्यसभा चुनाव से पहले छोटे दलों के विधायकों पर दबाव बना रही: संजय राउत

मुंबई. शिवसेना नेता संजय राउत ने 10 जून को होने जा रहे राज्यसभा चुनाव से पहले छोटी पार्टियों के विधायकों और निर्दलीय (विधायकों) पर दबाव बनाने का भारतीय जनता पार्टी पर शनिवार को आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास अघाडी (एमवीए) की ओर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नहीं है.

शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन (एमवीए) के फिर भी छह में से चार सीट जीतने का विश्वास जताते हुए उन्होंने भाजपा को पैसे बर्बाद नहीं करने की सलाह दी. शिवसेना और भाजपा के बीच महाराष्ट्र से राज्यसभा की छठी सीट के लिए मुकाबला होगा क्योंकि चुनाव मैदान में उतरे सात उम्मीदवारों में किसी ने भी शुक्रवार को अपना नाम वापस नहीं लिया था. इन सात उम्मीदवारों में एमवीए से चार और भाजपा से तीन हैं.

Related Articles

Back to top button