राज्यसभा की तीन सीट पर भाजपा की जीत, ‘खरीद-फरोख्त से हासिल की गई विजय’ : राउत

मुंबई.महाराष्ट्र से राज्यसभा की तीन सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जीत को ‘‘खरीद-फरोख्त से हासिल की गई विजय’’ करार देते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को निर्वाचन आयोग पर विपक्षी दल का साथ देने का आरोप लगाया और दावा किया कि भाजपा ने आयोग पर ‘‘दबाव’’ बनाया. अपनी सीट बचाने में कामयाब हुए राउत ने दोपहर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ घोड़ों को ऊंचे दाम पर बिक्री के लिए रखा गया था और हमारे उम्मीदवार को वोट देने के आश्वासन के बावजूद उन्होंने पाला बदल लिया.’’ राउत ने कहा कि शिवसेना के दूसरे प्रत्याशी संजय पवार की हार से पार्टी को कोई झटका नहीं लगा.

उन्होंने कहा, ‘‘पवार को पहली प्राथमिकता के 33 वोट मिले जबकि भाजपा के धनंजय महाडिक को 27 मत प्राप्त हुए. दूसरी और तीसरी प्राथमिकता वाले मतों के आधार पर महाडिक जीतने में कामयाब हो गए.’’ राउत ने कहा कि शिवसेना विधायक सुहास कांदे का वोट अमान्य करार दिया गया और भाजपा के दो मतों को बरकरार रखा गया. उन्होंने कहा कि बहुजन विकास आघाडी (बीवीए) के तीन विधायक, करमाला से एक निर्दलीय विधायक संजयमामा ंिशदे, स्वाभिमानी पार्टी के विधायक देवेंद्र भुयार और पीडब्ल्यूपी के विधायक श्यामसुंदर ंिशदे ने महा विकास आघाडी को वोट देने का आश्वासन देने के बावजूद गठबंधन के पक्ष में मतदान नहीं किया. राउत ने कहा, ‘‘हमने इसका संज्ञान लिया है.’’

Related Articles

Back to top button