ब्रिटिश निर्देशक एडवर राइट ने ‘आरआरआर’ फिल्म को जबर्दस्त बताया

लंदन/हैदराबाद. फिल्मकार एस.एस. राजामौली की ‘आरआरआर’ फिल्म की तारीफ करने वालों में ब्रिटिश निर्देशक एडगर राइट का नाम भी जुड़ गया है. राइट ने इस फिल्म को ‘जÞबर्दस्त’ बताया है. ‘बेबी ड्राइवर’, ‘स्कॉट पिलग्रिम वर्सेजÞ द वर्ल्ड’ और ‘‘ लास्ट नाइट इन सोहो’ जैसी कामयाब फिल्में बनाने वाले राइट ने कहा कि उन्होंने हाल में ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट (बीएफआई) में ‘आरआरआर’ देखी और यह ‘मनोरंजक’ लगी.

राइट (48) ने शनिवार को कहा, ‘ आखिरकार बीएफआई में बड़ी स्क्रीन पर आरआरआर फिल्म देखी. क्या जÞबर्दस्त फिल्म है. बहुत ही मनोरंजक है. मैंने ऐसी पहली फिल्म देखी है जिसके मध्यांतर में भी लोगों ने तालियां बजाईं.’’ ट्विटर पर ‘आरआरआर’ के आधिकारिक पेज ने फिल्म की तारीफ के लिए राइट का आभार जताया. ‘आरआरआर’ मार्च में सिनेमा घरों में रिलीजÞ की गई थी. इसने दुनिया भर के बॉक्स आॅफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है.

Back to top button