ध्वज संहिता में संशोधन से सरकार ने ‘हर घर चीन का बना तिरंगा’ लगाने का प्रबंध किया : जयराम रमेश

नयी दिल्ली. कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि ‘छद्म राष्ट्रवादी भारतीय जनता पार्टी’ की सरकार ने पॉलिएस्टर निर्मित राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण और आयात की अनुमति देने के लिए भारतीय ध्वज संहिता में संशोधन करने का निर्णय लेकर ‘हर घर चीन का बना तिरंगा’ लगाने का प्रबंध कर दिया है. मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि वह कर्नाटक खादी ग्रामोद्योग संयुक्त संघ की इस मांग का समर्थन करती है कि इस संशोधन को वापस लिया जाए.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘जिन्होंने आजादी की लड़ाई में भाग नहीं लिया, 52 साल तक नागपुर में तिरंगा नहीं फहराया, वो तिरंगा और खादी से देश का रिश्ता क्या समझेंगे. पॉलिएस्टर के तिरंगे के आयात की अनुमति देकर ‘हर घर चीन का बना तिरंगा’ लगाने का प्रबंध कर दिया. उस चीन का जो हमारी भूमि कब्जाए है.’’ पार्टी प्रवक्ता अजय कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर भाजपा सरकार ने पॉलिएस्टर निर्मित राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण और आयात की अनुमति देने के लिए भारतीय ध्वज संहिता में संशोधन करने का निर्णय लिया. यह निर्णय इस कड़वी सच्चाई की याद दिलाता है कि हमारी छद्म राष्ट्रवादी सत्ताधारी पार्टी को हमारे स्वतंत्रता संग्राम की कोई समझ नहीं है.’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस संशोधन को वापस लेने संबंधी कर्नाटक खादी ग्रामोद्योग संयुक्त संघ की मांग से सहमत है और 30 जुलाई 2022 को ध्वज सत्याग्रह आयोजित करने के उनके फैसले का समर्थन करती है.’’ कुमार के अनुसार, ‘‘भारतीय तिरंगा राष्ट्र की स्वतंत्रता और संप्रभुता का प्रतीक है. इसकी खादी दर्शाती है कि कैसे भारत के लोगों ने आत्मनिर्भरता, आध्यात्मिक विनम्रता, राष्ट्रीय अखंडता, सामाजिक समानता, सांप्रदायिक सद्भाव और अंिहसा के प्रतीक साधारण चरखे का उपयोग करके शक्तिशाली ब्रिटिश साम्राज्य को हराया था. इन मूल्यों का भाजपा और उसके पूर्वर्वितयों से कोई सरोकार नहीं हैं.’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘भाजपा के मूल संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने नागपुर मुख्यालय पर तिरंगा फहराने से आधी सदी तक इनकार किया. इसने 26 जनवरी, 2001 को आरएसएस के परिसर में तिरंगा फहराने के प्रयास में तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करवाया था.’’

कांग्रेस नेता ने यह दावा भी किया, ‘‘सरकार के इस निर्णय से प्रधानमंत्री ने न सिर्फ हजारों श्रमिकों का रोजगार छीना है, बल्कि ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का मजÞाक भी उड़ाया है और इसे ‘हर घर में चीन का बना हुआ तिरंगा’ अभियान बनाकर रख दिया है.’’ कुमार ने कहा, ‘‘कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर पर कर्नाटक खादी ग्रामोद्योग संयुक्त संघ द्वारा प्रस्तावित ध्वज सत्याग्रह से अपने आप को संबद्ध करते हुए सभी राष्ट्रवादी ताकतों से इसमें शामिल होने का आग्रह करती है.’’

Related Articles

Back to top button