केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दंतेवाडा में आईईडी हमले में बलिदान हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) से नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में शहीद पुलिसर्किमयों को श्रद्धांजलि अर्पित की. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी. ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के निधन पर श्रद्धांजलि प्रस्ताव पारित किया गया. बादल का मंगलवार को निधन हो गया था.
उन्होंने बताया कि बादल के निधन पर दो दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मंत्रिमंडल ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आईईडी विस्फोट में शहीद पुलिसर्किमयों को श्रद्धांजलि अर्पित की. ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में 10 पुलिसकर्मी और एक चालक की मौत हो गई. वहीं, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल (95) का मंगलवार को निधन हो गया. वह मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे.

Related Articles

Back to top button