छत्तीसगढ़ पुलिस के DGP अशोक जुनेजा को 6 महीने के लिये केंद्र ने दिया एक्सटेंशन…
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा का कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. वह सोमवार को सेवानिवृत्त होने वाले थे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी जुनेजा अब अगले साल तीन फरवरी को सेवानिवृत्त होंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद अखिल भारतीय सेवा के प्रावधानों के तहत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनहित में यह विस्तार दिया गया है. जुनेजा को 11 नवंबर 2021 को राज्य का कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया था और पांच अगस्त 2022 को उन्हें पूर्णकालिक डीजीपी बनाया गया था.