चैत्र नवरात्रि पर्व आज से, दो साल बाद मंदिरों में उमड़ेगी भक्तों की भीड़

रायपुर. दो साल के बाद कोरोना केसों में आई कमी के चलते इस बार चैत्र नवरात्रि पर श्रद्धालुओं का उत्साह दोगुना हो गया है. मंदिरों में ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करने शुक्रवार की देर रात तक लोगों की भीड़ नजर आई. वहीं मंदिरों में ज्योति कलश प्रज्ज्वलन की तैयारी पूरी हो गई है. सतबहनिया
मंदिर के पुजारी पं. विजय कुमार झा ने बताया कि शनिवार को सुबह 11 बजकर 36 मिनट परअभिजीत मुहूर्त में ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए
जाएंगे. हर दिन अलग-अलग माता के स्वरूप की पूजा की जाएगी. हजारों की संख्या में मनोकामना ज्योति होंगी प्रज्ज्वलित सूत्र बताते हैं कि इस बार हजारों की संख्या में देवी मंदिर, शनिदेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button