मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलटुकरी पहुंचे

मस्तूरी: बिलासपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जनपद पंचायत मस्तूरी के बेलटूकरी स्थित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में आजीविका गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने इस अवसर पर समूह की महिलाओं से विभिन्न आजीविका गतिविधियों की जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री ने बेकरी उत्पादन यूनिट का अवलोकन किया और यहां उत्पादन के कार्य में लगी सदस्य से बात भी की।

आदर्श स्व-सहायता समूह की सदस्य निर्मला पटेल बताया कि यहां पर 1 महीने पूर्व शासन की मदद से 03 लाख की लागत से बेकरी यूनिट स्थापित किया गया है। निर्मला ने बताया कि इस यूनिट के माध्यम से ब्रेड, केक और कुकीज़ का निर्माण कर आसपास के होटल और गांव में बिक्री करते हैं पिछले 15 दिनों में लगभग 10 हजार के बेकरी उत्पाद की बिक्री कर चुके हैं जिससे 5 हजार का फायदा हुआ है। निर्मला ने बताया कि समूह में 10 सदस्य हैं। बिलासपुर के सी-मार्ट और आसपास के होटलों से 80 हजार का आर्डर मिला है।

हेलीपैड पर मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान, पर्यटन मंडल अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अभय नारायण राय,जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, संभागायुक्त डॉ.संजय अलंग, आईजी श्री बीएन मीना, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, एसपी श्री संतोष सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button