चिटफंड कंपनी की 6.31 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

रायपुर. चिटफंड कंपनी बीएनपी इंडिया इंश्योरेंस एंड इन्वेस्टमेंट इंडिया लिमिटेड की संपत्ति जल्द ही कुर्क की जाएगी. रायपुर जिला दंडाधिकारी व कलेक्टर सौरभ कुमार ने इस संबंध में अंत:कालीन आदेश भी जारी कर दिया है. चिटफंड कंपनी की रायपुर जिले की अभनपुर तहसील के ग्राम छछानपैरी स्थित भूमि और रायपुर शहर के टिकरापारा में स्थित साढ़े 12 हजार वर्गफीट हॉल को कुर्क किया जाएगा. यह प्रकरण विशेष न्यायाधीश जिला न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है. जिला दंडाधिकारी न्यायालय से पारित आदेश के अनुसार चिटफंड कंपनी बीएनपी इंडिया इंश्योरेंस एंड इंवेस्टमेंट इंडिया लिमिटेड की संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत की जाएगी. प्रकरण में पुलिस
विवेचना के बाद मिले प्रतिवेदन, दस्तावेज साक्ष्यों और गवाहों के बयानों का सूक्ष्म अध्ययन किया गया है.

Back to top button