कर्नाटक चुनाव के लिए जारी कांग्रेस का घोषणापत्र ‘तृष्टीकरण का दस्तावेज’: शर्मा

मेंगलुरु. असम के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणापत्र ने उसकी मानसिकता और देश की बहुसख्यंक आबादी, उसकी संस्कृति और धर्म के प्रति नफरत को उजागर कर दिया है..

शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र तृष्टीकरण की राजनीति का दस्तावेज है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा से तृष्टीकरण की नीति में संलिप्त रही है और राज्य की पूर्ववर्ती सिद्धरमैया सरकार ने अब प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ दर्ज कई मामलों को वापस ले लिया था..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button