डिजिटल माध्यम पर शुरुआत के लिए ‘फर्ज़ी’ से अच्छा मौका नहीं हो सकता था: शाहिद कपूर

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा कि वह इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि डिजिटल मंच पर प्रसारित होने वाली उनकी पहली सीरीजÞ ‘फर्ज़ी’ को लेकर उनके प्रशंसक कैसी प्रतिक्रिया देंगे. कपूर दो दशक के फिल्मी करियर के बाद राज निदिमोरु और कृष्ण डीके की ‘फर्ज़ी’ से ऑनलाइन मंच की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं.
‘प्राइम वीडियो शो’ पर प्रसारित होने वाली सीरीजÞ में कपूर ने सन्नी का किरदार निभाया है, जो महत्वाकांक्षी मुंबईकर है और प्रतिस्पर्धी दुनिया में खुद मुकाम बनाने की कोशिश में रहता है. अभिनेता ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं और लोग क्या सोचते हैं और क्या पसंद करते हैं, यह देखने को बहुत उत्सुक हूं. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं भी सीरीजÞ से बहुत संतुष्ट हूं.’’ उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि डिजिटल माध्यम पर शुरुआत करने के लिए इससे अच्छा मौका कोई और नहीं हो सकता था.
‘फर्ज़ी’ आठ कड़ियों वाली सीरीजÞ है, जिसमें दक्षिण के अभिनेता विजय सेतुपथी, के के मेनन, राशि खन्ना, भुवन अरोड़ा, अमोल पालेकर और रेजिना कैसेंड्रा भी हैं. इस सीरीजÞ का प्रसारण 10 फरवरी से शुरू होगा.
![]() |
![]() |
![]() |