दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला को पकड़कर वापस भेजा

दिल्ली में बांग्लादेशी नागरिकों को घुसपैठ कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

नयी दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने यहां अवैध रूप से रह रही एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार कर वापस भेज दिया है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. दिल्ली के उपराज्यपाल सचिवालय के आदेश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 11 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान के लिए अभियान शुरू किया. दस्तावेज सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस को कापसहेड़ा इलाके में रह रही बांग्लादेशी नागरिक के बारे में पता चला.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “टीम ने एक बांग्लादेशी महिला को पकड़ा जो चार साल से दिल्ली में रह रही थी और उसके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड सहित जाली भारतीय पहचान दस्तावेज थे.” उन्होंने आगे कहा कि आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और प्रवासी को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के माध्यम से निर्वासित कर दिया गया है.

दिल्ली में बांग्लादेशी नागरिकों को घुसपैठ कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों को घुसपैठ में मदद करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें पड़ोसी देश के दो नागरिक शामिल हैं जो कथित तौर पर अवैध रूप से भारत में घुसे थे. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अन्य दो लोगों पर बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में घुसपैठ कराने और दस्तावेज बनवाने में मदद करने का आरोप है.

उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य परिवहन का प्रबंधन और भारत में उनके ठहरने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने में मदद करते थे. पुलिस ने फर्जी आधार, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट आवेदन और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए हैं. संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिणी क्षेत्र) संजय कुमार जैन ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों बिलाल हुसैन और उसकी पत्नी सपना के साथ-साथ दो भारतीय नागरिकों अमीनुर इस्लाम और आशीष मेहरा को भी पकड़ा है.

पुलिस ने बताया कि बिलाल हुसैन (28) 2022 में मेघालय-असम सीमा के रास्ते भारत में घुसा और अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में रहने लगा. इसने बताया कि उसकी गुरुग्राम में कॉस्मेटिक की दुकान और ब्यूटी पार्लर था. उसने कथित तौर पर भारत में रहने के लिए फर्जी आधार और पैन कार्ड बनवाए थे. पुलिस ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय पत्नी पहले बांग्लादेश में एक कपड़ा कारखाने में काम करती थी.

इसने बताया कि असम निवासी अमीनुर इश्लाम (37) कथित तौर पर अवैध प्रवासियों को सीमा से रेलवे स्टेशनों तक पहुंचाने का काम करता था. पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम निवासी आशीष मेहरा (23) पर अन्य फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके आधार कार्ड बनाने का आरोप है.

संयुक्त पुलिस आयुक्त जैन ने बताया, “हुसैन को आया नगर सिग्नल के पास से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से जाली दस्तावेज बरामद किए गए और पूछताछ के बाद उसकी पत्नी, आशीष मेहरा और अमीनुर इस्लाम को भी गिरफ्तार किया गया. उनके आवासों पर की गई छापेमारी में और अधिक जाली दस्तावेज बरामद हुए हैं.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button