
नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दुबई में ‘‘अघोषित’’ संपत्ति रखने वाले भारतीयों के खिलाफ एक जांच के तहत शुक्रवार को दिल्ली और गोवा में हवाला कारोबारियों के परिसरों की तलाशी ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह जांच विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी ने भारतीयों की अघोषित संपत्ति का डेटा तैयार किया है और तलाशी का उद्देश्य इन आरोपों को साबित करने के लिए और सबूत इकट्ठा करना है। हवाला कारोबारी देश और विदेश में अवैध रूप से धन भेजते हैं और ज्यादातर नकद में लेनदेन करते हैं।



