मुख्यमंत्री विजयन ने राहुल गांधी के रोडशो में कांग्रेस और आईयूएमएल के झंडे न होने को लेकर निशाना साधा

तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वायनाड में एक रोडशो करके अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने के एक दिन बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कार्यक्रम के दौरान अपने और अपने सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के झंडे नहीं दिखाए क्योंकि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से डरी हुई है।

विजयन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस द्वारा उठाया गया कदम यह दिखाता है कि वह आईयूएमएल के वोट तो चाहती है लेकिन उनके झंडे नहीं चाहती। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया, ‘‘कांग्रेस इस स्तर तक गिर गयी है जहां उसे साम्प्रदायिक ताकतों से डर है।’’

राहुल गांधी का बुधवार को वायनाड में रोडशो 2019 में इस निर्वाचन क्षेत्र में किए गए रोडशो से अलग था जब आईयूएमएल के झंडों की संख्या कांग्रेस के झंडों से अधिक हो गयी थी। इस बार दोनों पार्टी के झंडे न होना चर्चा का विषय रहा।

विजयन ने कहा कि इस बार झंडे इसलिए नहीं दिखायी दिए क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने आईयूएमएल के झंडों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने केरल में वायनाड से चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी की आलोचना की थी और कहा था कि इलाके में एक रैली के दौरान यह पहचानना मुश्किल हो गया था कि यह भारत है या पाकिस्तान। उनका इशारा कांग्रेस नेता के रोडशो के दौरान आईयूएमएल के हरे झंडों की तरफ था।

विजयन ने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस अपने झंडे के पीछे के इतिहास और बलिदान को भूल गयी है तथा ऐसा लगता है कि वह संघ परिवार की इस इच्छा को मान रही है कि वे अपना तिरंगा झंडा त्याग दें।

Related Articles

Back to top button