दुश्मन भी भाजपा शासन के दौरान त्रिपुरा में विकास की अनदेखी नहीं कर सकता : मिथुन

अगरतला. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार में त्रिपुरा के विकास पथ पर होने का उल्लेख करते हुए अभिनेता से पार्टी के नेता बने मिथुन चक्रवर्ती ने बुधवार को कहा कि बीते पांच सालों में पूर्वोत्तर राज्य में जो विकास हुआ है, ‘‘दुश्मन भी उसकी अनदेखी’’ नहीं कर सकता. भाजपा की जन विश्वास यात्रा के तहत खोवई जिले के तेलियामुरा में एक सभा को संबोधित करते हुए अभिनेता ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से भाजपा में शामिल हुए, क्योंकि वह ‘‘उनके बहुत बड़े प्रशंसक’’ हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पिछले पांच वर्षों में भाजपा शासन के तहत त्रिपुरा में बड़े पैमाने पर विकास देखा है. सभी भाजपा शासित राज्यों में विकास हुआ है, क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री हमेशा लोगों के कल्याण की परवाह करते हैं.’’ चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘मैंने दुनिया के 70 प्रतिशत हिस्से की यात्रा की है और अच्छी तरह समझता हूं कि विकास क्या है. त्रिपुरा में पिछले पांच सालों में जो विकास हुआ है, उसे दुश्मन भी नजरअंदाज नहीं कर सकता. राज्य विकास और समृद्धि के पथ पर अग्रसर है.’’ हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किसे ‘दुश्मन’ कह रहे हैं.

Related Articles

Back to top button