
दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली ने मंगलवार को पुलिस और सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने कहा कि कुमारी बामे मरकाम (25) ने “खोखली” और “अमानवीय” माओवादी विचारधारा से निराशा का हवाला देते हुए आत्मसमर्पण कर दिया.
उन्होंने बताया कि मरकाम के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम था और वह प्रतिबंधित माओवादी संगठन की महानदी क्षेत्र समिति के तहत कालाहांडी, कंधमाल, बौध, नवागढ़ (केकेबीएन) मंडल की सदस्य थी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के अनुसार उसका पुनर्वास किया जाएगा. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा जून 2020 में शुरू किए गए ‘लोन वर्राटू’ अभियान के तहत जिले में 170 नकद इनामी सहित 667 नक्सलियों ने हिंसा छोड़ दी है.



