पहले श्री राम को ताले में बंद किया, अब कांग्रेस ने बजरंगबली को बंद करने का निर्णय लिया: मोदी

चित्रदुर्ग/होस्पेट/ंिसधनूर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि ‘‘आतंकवाद एवं आतंकवादियों का तुष्टिकरण’’ करने का कांग्रेस का इतिहास रहा है और उन्होंने विपक्षी दल के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के वादे को भगवान हनुमान को ताले में बंद करने की कोशिश करार दिया.

कर्नाटक में आज तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी से लेकर यूक्रेन और ताजा सूडान संकट का उल्लेख किया और राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों पर कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के नेताओं पर राजनीति करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा उन्हें ‘जहरीला सांप’ तथा उनके बेटे प्रियंक खरगे द्वारा ‘नालायक’ कहे जाने के मुद्दों को भी जिक्र किया और कांग्रेस नेताओं से चुनाव का स्तर ‘इतना नीचे ना गिराने’ की अपील की.

चित्रदुर्ग में दिन की पहली रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने दिल्ली के 2008 के प्रसिद्ध बाटला हाउस मुठभेड़ का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि कांग्रेस का इतिहास आतंक और आतंकवादियों के तुष्टिकरण का रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस का इतिहास और उसकी सोच कभी भी नहीं भूलनी है. उसका इतिहास आतंक और आतंकवादियों के तुष्टीकरण का है. जब दिल्ली में बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ तो कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता की आंखों में आतंकियों के मर जाने की खबर सुनकर आंसू आ गए थे.’’ उन्होंने कहा कि जब र्सिजकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक हुई तो कांग्रेस ने देश की सेनाओं के सामर्थ्य पर ही सवाल खड़ा कर दिया.

उन्होंने कहा कि यहां कर्नाटक में कांग्रेस ऐसे आतंक को बढ़ावा देती रही है और उसने राज्य की जनता को आतंकियों के रहमोकरम पर छोड़ दिया था जबकि भाजपा ने आतंकवाद की कमर तोड़ी है और तुष्टिकरण का खेल बंद किया है. मोदी ने कहा कि आतंक को बढावा देने वाली कांग्रेस यहां कभी निवेश नहीं बढ़ा सकती और कभी राज्य के नौजवानों के लिए नए अवसर नहीं बना सकती.

कांग्रेस पर निशाना साधना जारी रखते हुए उन्होंने और कहा कि ‘बिना वारंटी वाली’ इस पार्टी की कर्नाटक विधानसभा चुनाव में दी गई ‘गारंटी’ (चुनावी वादे) ‘झूठी’ हैं क्योंकि राज्य का खजाना खाली हो जाएगा तो भी इन्हें पूरा नहीं किया जा सकेगा. उन्होंने प्रदेश की जनता से, कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) से सावधान रहने की अपील की और आरोप लगाया कि इन दोनों दलों की प्राथमिकता में राज्य का विकास नहीं है. मोदी ने कांग्रेस के चुनावी वादों का जिक्र किया और कहा कि विपक्षी पार्टी की वारंटी तो खत्म हो गई है और उसने अपनी विश्वसनीयता भी खो दी है.

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में बिना वारंटी वाली कांग्रेस की गारंटी भी उतनी ही झूठी है और झूठी गारंटियों का कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत पुराना है.’’ कर्नाटक चुनावों के लिए कांग्रेस ने सत्ता में आने पर जनता को ‘गारंटी’ की घोषणा की है. उसकी इस घोषणा में सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली (गृह ज्योति) , हर परिवार की महिला मुखिया (गृह लक्ष्मी) को 2,000 रुपये मासिक सहायता, स्रातक युवाओं के लिए 3,000 रुपये और डिप्लोमा धारकों (18 से 25 वर्ष आयु वर्ग) को दो साल के लिए 1,500 रुपये (युवानिधि) शामिल हैं.

मोदी ने कहा कि कांग्रेस को पता है कि कर्नाटक के लोग उसे सत्ता में नहीं आने देंगे, इसलिए वह ‘बड़े-बड़े झूठे वायदे’ कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘जितनी बड़ी राशि और गारंटी की बात कांग्रेस कर रही है उससे तो कर्नाटक का खजाना भी खाली हो जाएगा फिर भी गारंटी अधूरी रह जाएंगी.’’ मोदी ने कहा कि कांग्रेस और जद (एस) दिखावे के लिए दो दल हैं, लेकिन दिल से और अपनी करतूतों से ये दोनों एक ही हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘ये दोनों परिवारवादी हैं, दोनों भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं और दोनों समाज को बांटने की राजनीति करते हैं. इन दोनों दलों की प्राथमिकता कर्नाटक का विकास नहीं है. आपके बच्चों का भविष्य उनकी ंिचता का विषय नहीं है.’’ विजयनगर जिले के होस्पेट में मोदी ने कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा करने का मुद्दा उठाया और इसे भगवान हनुमान की पूजा करने वालों को ताले में बंद करने की कोशिश करने का कांग्रेस का प्रयास करार दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन करना मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है लेकिन दुर्भाग्य देखिए, मैं आज जब यहां हनुमान जी को प्रणाम करने आया हूं उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहले श्री राम को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है. यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्री राम से भी तकलीफ होती थी और अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है.’’ प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि भाजपा कर्नाटक को नंबर एक राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और वह भगवान हनुमान के चरणों में सिर झुकाकर इस प्रतिज्ञा की सिद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं.

रायचूर जिले के ंिसधनूर की रैली में मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘परिवार’ को खुश करने के लिए उन्हें ‘जहरीला सांप’ कहा और इसी क्रम को उनके ‘लायक पुत्र’ ने उन्हें ‘नालायक’ कहकर आगे बढ़ाया. मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास विकास से जुड़ा न कोई मुद्दा है और न ही कोई दृष्टि बची है तथा ये लोग स्रेह और अपनत्व से अभिभूत कर देने वाले कर्नाटक की मान-मर्यादा का ध्यान रखना भी भूल चुके हैं.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में खरगे को कांग्रेस का ‘ओपंिनग बल्लेबाज’ बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अब आप देखिए, अभी चुनाव की शुरुआत है और उनके ओपंिनग बैट्समैन ने क्या कहा? कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने परिवार को खुश करने के लिए… ऐसे अनुभवी व्यक्ति ने क्या कहा… मोदी को सांप कहा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘और फिर उनके पुत्र ने कमान संभाल ली. एक लायक पिता ने जो कहा, लायक पुत्र ने उसे आगे बढ़ाया. यह जो कुछ भी हुआ, मैं तो उसको दोहरा भी नहीं सकता. ना ही मैं इस पर कोई टिप्पणी कर सकता हूं. ना ही मैं कर्नाटक के गौरव को नीचा करने वाले इन लोगों के लिए ज्यादा कुछ कह सकता हूं.’’ मोदी ने विश्वास जताया कि ‘कर्नाटक की गरिमा को दाग लगाने वाली कांग्रेस पार्टी को’ प्रदेश की जनता ही जवाब देगी.

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के नेताओं से इतना जरूर आग्रह करूंगा कि वे मोदी को जो कहना हो कहें, पर मेहरबानी करके इस महान परंपरा वाले हमारे कर्नाटक के गौरव को ध्यान में रखते हुए चुनाव का स्तर इतना नीचे मत ले जाइए… इतना नीचे मत गिराइए.’’ मालूम हो कि खरगे ने पिछले दिनों एक चुनावी सभा में मोदी को ‘जहरीला सांप’ कहा था. इसके कुछ दिन बाद ही उनके बेटे और पूर्व मंत्री प्रियंक खरगे ने उन्हें (मोदी को) ‘नालायक’ कहा था.

प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी से लेकर रूस-यूक्रेन और ताजा सूडान संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘आजकल सूडान में गृहयुद्ध चल रहा है. गोलियां चल रही हैं, हाहाकार मचा हुआ है. हम एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाने में रात-दिन जुटे हुए हैं, लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने इस पर भी राजनीति की और अनेक परिवारों को भड़काने का काम किया.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button