वेंकैया नायडू के लिए खड़गे ने कहा- हम मुसाफिर हैं, फिर किसी मोड़ पे मुलाकात होगी

नई दिल्लीः संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही आज शुरू हुई, तो राज्यसभा में सभापति एम. वेंकैया नायडू को विदाई दी गई. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हम सब यहां आपके कार्यकाल के समापन पर आपका धन्यवाद करने के लिए मौजूद हैं. यह इस सदन के लिए बहुत ही भावुक क्षण है. सदन के कई ऐतिहासिक क्षण आपकी गरिमामयी उपस्थिति से जुड़े हैं. आपने कई बार कहा है, मैं राजनीति से संन्यास ले चुका हूं, लेकिन सार्वजनिक जीवन से नहीं थक रहा हूं. इसलिए, इस सदन का नेतृत्व करने की आपकी जिम्मेदारी अब समाप्त हो सकती है. लेकिन देश के साथ-साथ सार्वजनिक जीवन में मेरे जैसे कार्यकर्ताओं को आपके अनुभवों का लाभ मिलता रहेगा.

राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू के विदाई भाषण में पीएम मोदी ने कहा, निजी तौर पर यह मेरा सौभाग्य रहा है कि मैंने आपको अलग.अलग भूमिकाओं में करीब से देखा है. मुझे भी उन कुछ भूमिकाओं में आपके साथ काम करने का सौभाग्य मिला. एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में आपकी वैचारिक प्रतिबद्धता हो, एक विधायक के रूप में आपका काम हो, एकसांसदके रूप में सदन में आपकी गतिविधि हो, पार्टी प्रमुख के रूप में आपका नेतृत्व हो, कैबिनेट में आपकी कड़ी मेहनत हो, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा अध्यक्ष के रूप में, मैंने आपको अपनी सभी भूमिकाओं में निष्ठापूर्वक काम करते देखा है. आपने कभी किसी काम को बोझ नहीं माना. हर काम में एक नई जान फूंकने की कोशिश की है.

आपको बता दें कि एम. वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है, 11 अगस्त को जगदीप धनखड़ भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. दिन के दूसरे पहर में 2 विधेयकों का पारित होना प्रस्तावित है, जिसके बाद सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो संसद के मानसून सत्र में कटौती के लिए विपक्ष के साथ आम सहमति बनाने की कोशिश की है. क्योंकि इस सप्ताह केवल 3 कार्य दिवस शेष हैं. इस तरह 12 अगस्त तक की बजाय 8 या 10 अगस्त को मानसून सत्र की समाप्ति की जा सकती है.

Back to top button

[poll id="2"]

This will close in 60 seconds