
-: आपका राशिफल :-
मेष:- उतावलेपन में निर्णय लेने से बचें. नाैकरी में सावधानी बरतें. अनैतिक कार्य से दूरी बनाए रखें. व्यवसाय में आकस्मिक लाभ हो सकता है.
वृषभ:- मनोत्साह बना रहेगा. योजना में सफलता मिलेगी. कार्य क्षेत्र में सम्मान बना रहेगा. व्यवसाय में सामान्य लाभ होगा. घरेलू कार्यों पर व्यय होगा.
मिथुन:- दिनमान सहायक रहेगा. साक्षात्कार में चयन होगा. चले आ रहे विवाद से मुक्ति मिलेगी. नाैकरी में सम्मान बढ़ेगा. व्यवसाय में धन लाभ होगा.
कर्क:- स्वविवेक से कार्यविशेष में सफलता मिलेगी. नाैकरी में सम्मान बना रहेगा. विरोधी से बचें. व्यवसाय में लाभ होगा. घरेलू दायित्वों की पूर्ति होगी.
सिंह:- दिनमान प्रतिकूल रहेगा. कार्य क्षेत्र में व्यस्त रहेंगे. संपत्ति का बनता कार्य अटक सकता है. व्यवसाय में लाभ कम होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
कन्या:- सहोदरों का सहयोग मिलेगा. नई योजना सफल होगी. अर्थ प्राप्ति हो सकती है. आर्थिक क्षेत्र में सुधार आएगा. व्यवसाय में उत्तम लाभ होगा.
तुला:- मानसिक रुप से अशांत रहेंगे. स्वजनों से वाद विवाद संभव है. नाैकरी में कार्य का दबाब बना रहेगा. व्यवसाय में धन लाभ होगा. क्रोध से बचें.
वृश्चिक:- मन प्रसन्न रहेगा. नाैकरी में अप्रत्याशित लाभ संभव है. व्यिक्त्गत संबंध सहायक रहेंगे. व्यवसाय में लाभ होगा. सुख साधनों पर व्यय होगा.
धनु:- मानसिक अस्थिरता बनी रहेगी. पूर्व नियोजित कार्य अधूरे रहेंगे. बढ़ते व्यय से चिंतित रहेंगे. ऋण में वृदि्ध संभव है. व्यवसाय में लाभ कम होगा.
मकर:- शुभचिन्तकों का सहयोग मिलेगा. संपत्ति में वृद्धि संभव है. नाैकरी में सम्मान बना रहेगा. व्यवसाय में धन लाभ होगा. मेहमान आगमन संभव है.
कुंभ:- आत्मबल बनाए रखें. प्रतिकूल स्थितियों पर विजय मिलेगी. नाैकरी में उन्नति के संकेत मिल सकते हैं. व्यवसाय में लाभ होगा. यात्रा संभव है.
मीन:- राजनैतिक संबंध सहायक रहेंगे. सरकारी क्षेत्र में अटके कार्य में सफलता मिलेगी. व्यावसायिक लाभ कम होगा. किसी आयोजन में व्यस्त रहेंगे.
-: आज का पंचाग :-
विक्रमी संवत् 2082, 01 मार्गशीर्ष मास शक 1947, मार्गशीर्ष मास 07 प्रविष्टे, 30 जमादिउलअवल हिज़री 1447, मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष द्वितीया 17.11 तक उपरांत तृतीया, ज्येष्ठा नक्षत्र 16.46 तक उपरांत मूल नक्षत्र, सुकर्मा योग 11.28 तक उपरांत धृति योग, कौलव करण 17.11 तक उपरांत तैतिल करण, चन्द्रमा धनु राशि में 16.46 बजे. श्ुभांक 4
-: आज जन्म लिए जातक का राशिफल :-
इस वर्ष भाग्य सहायक रहेगा. बल और साहस में वृदि्ध होगी. योजनाओं में सफलता मिलेगी. भू संपत्ति में वृद्धि के अवसर मिल सकते हैं. आर्थिक स्थिति से संतुष्ट रहेंगे. विरोधी परास्त होंगे. राजनैतिक क्षेत्र में सम्मान बढ़ेगा. परिवार में मागंलिक कार्य सम्पन्न होंगे. रोजगारपरक परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. पुलिस, सेना, चििकत्सा, बैंक, बीमा आदि क्षेत्रों में सेवारत जातकों को उन्नति के अवसर मिलेंगे. व्यावसायिक धन लाभ बढ़ेगा. इस वर्ष किसी नए व्यवसाय का विचार बन सकता है. आरोग्य सुख उत्तम रहेगा.
-: व्रत त्यौहार :-
व्रत त्यौहार:- हेमन्तऋतु, सूर्यदक्षिणायने, दिक्षणगोले.
राहुकाल:- प्रात: 09.00 से 10.30 तक

