वर्ष 2013 में गया था पाकिस्तान, कुछ गलत किया तो जांच एजेंसियां क्या कर रही हैं: गोगोई

नयी दिल्ली. कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने बुधवार को मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के आरोपों को ”एक सी ग्रेड बॉलीवुड सिनेमा” करार दिया और कहा कि वह 2013 में अपनी पत्नी के साथ पाकिस्तान गए थे, लेकिन अगर उन्होंने कुछ गलत किया तो पिछले 11 वर्ष से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के तहत एजेंसियां क्या कर रही हैं.

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि शर्मा ने कांग्रेस आलाकमान की नजर में उनकी छवि खराब करने के मकसद से कथित पाकिस्तानी संबंध को लेकर आरोप लगा रहे थे, लेकिन उन्हें असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने से मुख्यमंत्री के मंसूबे विफल हो गए. कांग्रेस ने गोगोई को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी उस वक्त सौंपी है, जब असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा एवं भाजपा उनकी पत्नी के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई’ से कथित संबंध तथा कांग्रेस सांसद के पाकिस्तान दौरे को लेकर लगातार हमला कर रहे हैं. आरोपों को खारिज करते हुए गोगोई ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाया था.

गोगोई ने बुधवार को शर्मा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं कि भाजपा नेता ने उनके राजनीतिक कद बढ.ाने में मदद की. उन्होंने कहा, ”पहले परिसीमन में सिर्फ मेरे लोकसभा क्षेत्र (कलियाबोर) के दो टुकड़े किए, फिर मुख्यमंत्री कुछ महीने से जिस तरह की बेतुकी बातें कर रहे हैं, उसने मेरे कद को बहुत ऊंचा कर दिया है. पहले एक भ्रम था कि मेरी भूमिका राष्ट्रीय राजनीति तक सीमित है. इस भ्रम को मुख्यमंत्री ने खुद तोड़ा है.”

लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गोगोई का कहना था, ”असम के मुख्यमंत्री का प्रयास था कि ऐसी कुछ बातें की जाए जिससे कांग्रेस नेतृत्व मुझ पर संदेह करे, लेकिन मैं अपने नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं कि मुझ पर विश्वास जताया. हिमंत विश्व शर्मा अपने मंसूबे में एक बार फिर विफल रहे.” गोगोई ने यह माना है कि वह 12 साल पहले अपनी पत्नी के साथ कुछ दिनों के लिए पाकिस्तान गए थे, लेकिन उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और उनका बायोडाटा सबके पास है.

उन्होंने कहा, ”आज से लगभग 14-15 साल पहले मेरी पत्नी, एक वर्ष के लिए एक अंतरराष्ट्रीय परियोजना के तहत पाकिस्तान में थीं…मैं 2013 में उनके साथ गया…इस बात को लेकर मुख्यमंत्री सी ग्रेड बॉलीवुड सिनेमा बना रहे हैं जिसके रिलीज की तारीख वह 10 सितंबर बता रहे है. वैसे यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप होने वाली है.” यह पूछे जाने पर क्या वह मुख्यमंत्री पर मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे तो गोगोई ने कहा, ”जिस दल का पूरा कार्य ही मानहानि पर निर्भर है, उस पर मानहानि का कितने मामले दर्ज कराए जाएं. मानहानि भाजपा के रग-रग में है. वो कोशिश करते हैं कि कैसे किसी की छवि खराब की जाए…विदेश सचिव विक्रम मिस्री नहीं छोड़ा गया है.”

उन्होंने कहा, ”हमारा सवाल है कि अगर हमने कुछ गलत किया है तो 11 साल से केंद्र में किसकी सरकार है, केंद्रीय जांच एजेंसियां क्या कर रही हैं?” उन्होंने कहा, ”कोई सीमा के उस पार जाता है या इस पार आता है तो कितनी जांच होती है. मैं विपक्ष का एक नेता हूं और सदन में बेबाक तरीके से बात रखता हूं. मेरा बॉयोडाटा सबके पास है.” यह पूछे जाने पर कि क्या वह कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे तो गोगोई ने कहा कि सबसे पहले बहुमत हासिल करना है और उसके बाद आलाकमान को आगे फैसला करना है. असम में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव संभावित है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button