जम्मू-कश्मीर मतगणना: बडगाम से उमर अब्दुल्ला ने अजेय बढ़त हासिल की

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर की बडगाम सीट पर पीडीपी उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर मेहदी के खिलाफ 16,000 से अधिक वोटों की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना जारी है। अब केवल एक दौर की गिनती बाकी है और अब्दुल्ला को 32,344 वोट मिले जो मेहदी के 16,050 वोटों से 16,294 अधिक हैं।
मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे अब्दुल्ला अपने परिवार के गढ़ गांदरबल से भी पीडीपी उम्मीदवार बशीर अहमद मीर से 5,000 से अधिक वोटों के अंतर से आगे हैं।