जापानी कंपनी ने अपने ‘लैंडर’ व यूएई के ‘रोवर’ के साथ चांद पर भेजा निजी मिशन

केप केनवरल. जापान की एक कंपनी ने अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी ‘स्पेसएक्स’ के रॉकेट के जरिये अपने ‘लैंडर’ व संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के ‘रोवर’ के साथ चंद्रमा पर निजी मिशन भेजा है. स्पेसएक्स ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी. यह चंद्रमा के लिये यूएई का पहला रोवर है. इस मिशन के तहत ‘लैंडर’ को चंद्रमा पर पहुंचने में लगभग पांच महीने लगेंगे.

जापान की कंपनी आईस्पेस के ‘हाकुतो-आर मिशन 1’ के तहत ‘लैंडर’ व ‘रोवर’ को चंद्रमा पर भेजा गया है. स्पेसएक्स की ओर से ट्विटर पर साझा की गई वीडियो में लैंडर रवाना होता दिख रहा है. अभी तक केवल रूस, अमेरिका और चीन के ‘लैंडर’ ही चंद्रमा पर तथाकथित ‘‘सॉफ्ट लैंडिंग’’ कर पाए हैं. सबसे पहले साल 1966 में पूर्व सोवियत संघ का ‘लूना 9’ लैंडर चंद्रमा की सतह पर सुरक्षित उतर पाया था.

Related Articles

Back to top button