कर्नाटक की हशिका ने 400 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
मेंगलुरू. कर्नाटक की हशिका रामचंद्र ने 77वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में महिलाओं के 400 मीटर फ्रीस्टाइल वर्ग में 13 साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया. हशिका ने झारखंड की रिचा मिश्रा का 4 : 25 . 76 मिनट का रिकॉर्ड तोड़ते हुए चार मिनट 24 . 70 सेकंड का समय निकाला. पुरूषों के 400 मीटर में कर्नाटक के अनीश एस गौड़ा ने 3 : 56 . 59 मिनट के साथ जीत दर्ज की. तमिलनाडु के सुरेश ने पुरूषों के 200 मीटर ब्रीस्ट स्ट्रोक में 2 : 18 . 85 मिनट के साथ स्वर्ण पदक जीता.