स्वच्छ राजनीति की बात करने वाले केजरीवाल ने सबसे बड़ा शराब घोटाला किया: राहुल

नयी दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया और आरोप लगाया कि साफ-सुथरी राजनीति की बात करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सबसे बड़ा शराब घोटाला कर दिया और वह ‘शीशमहल’ में रहने लगे.
उन्होंने यहां पटपड़गंज और ओखला की चुनावी सभाओं में केजरीवाल के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी निशाना साधा. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल हैं. दोनों ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था और अब विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ रहे हैं. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा के लोग जितना चाहें ‘नफरत का बाजार’ लगा लें, लेकिन कांग्रेस उनके सामने ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलेगी. दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीट पर पांच फरवरी को मतदान होना है. मतगणना आठ फरवरी को होगी.
राहुल गांधी ने ओखला विधानसभा क्षेत्र की एक चुनावी सभा में कहा, ”दो विचारधाराओं की लड़ाई हो रही है. एक तरफ भाजपा, नरेन्द्र मोदी और आरएसएस हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस की विचारधारा है.” उन्होंने आरोप लगाया, ”आज भाजपा और आरएसएस इस संविधान को खत्म करना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि चुने हुए लोगों का संविधान हो और इस देश में गरीबों के लिए कुछ नहीं बचे.” कांग्रेस नेता ने कहा, ”भाजपा जितनी भी नफरत फैलाए, जितने नफरत के बाजार खोले, हम उतनी मोहब्बत की दुकानें खोलेंगे.” उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल, प्रधानमंत्री मोदी से डरते हैं.
राहुल गांधी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, ”अब वह बिजली का खम्भा भूल गए, जन लोकपाल भूल गए और छोटी गाड़ी भूल गए…यह शीशमहल वाली राजनीति है.” उन्होंने दावा किया, ”केजरीवाल जी अपने आप को ईमानदारी का प्रमाणपत्र दे रहे हैं. जो बेईमान होता है वो अपने आपको प्रमाणपत्र नहीं देता है. ईमानदार को जनता प्रमाणपत्र देती है. आपने (केजरीवाल ने) ईमानदारी की राजनीति नहीं की.” कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल और उनकी पार्टी ने सबसे बड़ा शराब घोटाला किया.”
उन्होंने 2020 के दिल्ली दंगों का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए कहा कि जब अल्पसंख्यकों को केजरीवाल की जरूरत थी, तो वह साथ नहीं खड़े थे. राहुल गांधी ने कहा, ”कांग्रेस और मैं आपके साथ खड़े थे.” उन्होंने कहा, ”केजरीवाल ने प्रदूषण को रोकने के लिए क्या किया? रोजगार के लिए क्या किया? महंगाई कम करने के लिए क्या किया?” उन्होंने दावा किया कि नरेन्द्र मोदी और केजरीवाल जैसे नेताओं ने आम लोगों के लिए अवसर के दरवाजे बंद कर रखे हैं. इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पटपड़गंज की चुनावी सभा में भी केजरीवाल पर निशाना साधा.
उन्होंने आप संयोजक केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, ”केजरीवाल जी के मन में जो आता है, वो कह देते हैं. पहले आए थे तो छोटी गाड़ी में चलते थे, बिजली के खंभे पर चढ. गए थे, कहा था कि दिल्ली को बदल देंगे. जब गरीबों को जरूरत पड़ी, तो कहीं नहीं दिखे. जब दिल्ली में हिंसा हुई, तो वह कहीं नहीं दिखे.” राहुल गांधी ने कहा, ”केजरीवाल जी ने कहा था कि साफ राजनीति लाऊंगा. सबसे बड़ा शराब घोटाला दिल्ली में हुआ. उनका घर भी आपने देखा. केजरीवाल जी ‘शीशमहल’ (केजरीवाल का पूर्व निवास) में रहने लगे.” उन्होंने दावा किया, ”लड़ाई संविधान की है. भाजपा ने साफ कहा कि 400 पार करके संविधान को बदल देंगे.”
राहुल गांधी ने कहा, ”कुछ दिन पहले (संघ प्रमुख) मोहन भागवत ने कहा कि आजादी 1947 में नहीं मिली थी, आजादी मोदी जी के आने के बाद और राम मंदिर के उद्घाटन के बाद मिली. इसका मतलब कि भागवत ने संविधान का अपमान किया है.” गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने हाल में कहा था कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के रूप में मनाई जानी चाहिए, क्योंकि अनेक सदियों से दुश्मन का आक्रमण झेलने वाले देश की सच्ची स्वतंत्रता इसी दिन प्रतिष्ठित हुई थी.
राहुल गांधी ने दावा किया, ”राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में गरीब नहीं दिखे, राष्ट्रपति को उसमें नहीं जाने दिया गया था.” राहुल गांधी ने सवाल किया कि संविधान में कहां लिखा है कि एक अरबपति को सारे बंदरगाह, हवाई अड्डे और सारी परियोजनाएं दे देनी चाहिए? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग हिंदू और मुसलमान को तथा एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाना चाहते हैं और फिर जनता का धन अरबपति को देना चाहते हैं.