चुनाव जीतते ही 24 घंटे में खैरागढ़ बनेगा जिला, मुख्यमंत्री ने जारी किया घोषणा पत्र
राजनादंगाव्ं/खैरागढ़ 12 अप्रैल को खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए होने जा रहे मतदान के पूर्व कांग्रेस ने प्रचार अभियान में
अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़ के लिए आज गुरुवार को घोषणा पत्र जारी किया है. इसमें कहा गया है कि खैरागढ़ क्षेत्र से कांग्रेस विधायक निर्वाचित होने के 24 घंटे के भीतर जिला निर्माण की औपचारिक घोषणा की जाएगी और जिले का नाम खैरागढ़छुईखदान- गंडई होगा.
खैरागढ़ में कांग्रेस ने आज शाम को खैरागढ़ उपचुनावघोषणा पत्र जारी किया है जिसमें खैरागढ़ क्षेत्र में छोटी-बड़ी बातों को मिलाकर 29 बिंदु शामिल किये गये
हैं. इनमें प्रमुख बिंदु खैरागढ़ को जिला बनाने की है. खैरागढ़ को लंबे समय से जिला बनाने की मांग भी की जा रही थी. लेकिन जिला नहीं बन पाने
के कारण यह राजनीतिक मुद्दा बन रहा था.