कोहली फिटनेस समस्या के कारण कभी एनसीए नहीं गये: रोहित

हैदराबाद. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली ने शायद ही कभी फिटनेस से संबंधित रिहैबिलिटेशन के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में कदम रखा हो. रोहित ने उभरते हुए खिलाड़ियों को इस दिग्गज बल्लेबाज की ‘खेल में सुधार और फिटनेस के लिए मेहनत’ का पालन करने की सलाह दी.

रोहित ने ‘जियो सिनेमा’ पर भारत के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक से कहा, ”विराट कोहली अपने पूरे करियर में कभी भी एनसीए नहीं गए. मैं कहूंगा कि सभी युवा खिलाड़ियों को उनके जुनून से सीखना चाहिये.” भारतीय कप्तान ने कहा, ” उसके कवर ड्राइव, फ्लिक और कट जैसे शॉट का अनुसरण करने से पहले आपको यह समझना होगा कि खिलाड़ियों की गुणवत्ता क्या है जो उसे आज इस मुकाम पर पहुंचाती है.”

रोहित ने कहा, ” मैंने कोहली को काफी देखा है. उसने जो हासिल किया है उससे वह आसानी से संतुष्ट हो सकता है. वह कह सकते हैं कि मैं इन दो-तीन श्रृंखलाओं में आराम करूंगा, लेकिन वह हमेशा टीम के लिए मौजूद हैं.” भारतीय कप्तान ने कहा कि कोहली का खेल में अच्छा करने का जज्बा ऐसी चीज है जिसे शिक्षण के माध्यम से नहीं दिया जा सकता है. उन्होंने उभरते हुए क्रिकेटरों से अनुभवी खिलाड़ियों के जज्बे से सीख लेने की जरूरत पर जोर दिया.

रोहित ने कहा, ” खेल में लगातार अच्छा करने के लिए मेहनत करने और आत्मसंतुष्ट न रहने की मानसिकता को सिखाया नहीं जा सकता. आपको इसे दूसरों को देखकर सीखना होगा. यह अंदर से आना चाहिये. मैं आपको यह नहीं सिखा सकता.”

Related Articles

Back to top button