सोरोस मुद्दे पर हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही डेढ़ घंटे के लिए स्थगित

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने बुधवार को लोकसभा में सरकार पर मणिपुर के हालात को छिपाने के लिए अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस को ढाल की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, जिसके जवाब में सरकार ने कांग्रेस पर सोरोस के साथ मिलीभगत करके देश को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए उसे देश की आंतरिक समस्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराया।

इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप और शोर-शराबे के कारण निचले सदन की कार्यवाही डेढ़ घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी। सदन में आज प्रश्नकाल सामान्य ढंग से चला और शून्यकाल में भी करीब आधे घंटे की कार्यवाही सुगमता से चली। शून्य प्रहर में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मणिपुर में ंिहसा का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर सोरोस को ढाल की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह सरकार मणिपुर में अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए जॉर्ज सोरोस को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रही है।’’ गोगोई ने यह भी कहा, ‘‘मणिपुर की जनता पूछ रही है कि प्रधानमंत्री मणिपुर कब आएंगे। मणिपुर की जनता पूछ रही है कि गृह मंत्री सदन को कब बताएंगे कि मणिपुर के हालात कैसे सुधरेंगे।’’

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस पर कहा, ‘‘देश की आंतरिक समस्याओं के लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है। वे विदेशी ताकतों का इस्तेमाल कर रहे हैं….उनकी विदेशी ताकतों के साथ सांठगांठ है, जिसके कारण देश आंतरिक समस्याओं का सामना कर रहा है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि मणिपुर के हालात के लिए पूरी तरह कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है।

गोयल ने कहा कि मणिपुर के हालात से सर्वोच्च स्तर पर अच्छी तरह निपटा जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूं कि उनके प्रधानमंत्री कब पूर्वोत्तर के किसी भी राज्य में गए थे। जब असम में समस्याएं थीं तो उनके प्रधानमंत्री कहां थे।’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जॉर्ज सोरोस और विदेशी संस्थाओं का इस्तेमाल कर रही है जिसके कारण देश को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश को जवाब देना होगा कि सोरोस का उनके नेताओं से घनिष्ठ संबंध क्यों है।
गोयल ने कहा कि इस मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। गोयल के बयान देने के दौरान कांग्रेस सदस्य हंगामा करने लगे। उधर भाजपा के कुछ सांसद भी खड़े होकर कांग्रेस सदस्य के आरोपों पर शोर-शराबा कर रहे थे।

हंगामा बढ़ने पर पीठासीन सभापति संध्या राय ने कार्यवाही दोपहर 12.30 बजे अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी। इससे पहले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने शून्यकाल में कहा कि मणिपुर में मानवता का संकट है, लेकिन सरकार समाधान खोजने के बजाय अर्द्धसैनिक बलों को भेज रही है और ‘आफस्पा’ लगा रही है।

उन्होंने कहा कि मणिपुर में अर्थव्यवस्था, आम जनजीवन, शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाएं आदि ठप हैं।
गौरतलब है कि पिछले कई दिन से भारतीय जनता पार्टी संसद में और सदन से बाहर कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं पर अमेरिकी कारोबारी सोरोस से संबंध होने तथा उसके साथ देश की संसद, सरकार और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button