भारत में वृद्धि की अभी बहुत गुंजाइश, नए डेटा सुरक्षा नियमों का अनुपालन करेंगे: ट्रूकॉलर

नयी दिल्ली. स्वीडन के कॉलर पहचान ऐप ‘ट्रूकॉलर’ के उपयोगकर्ताओं की संख्या भारत में 25 करोड़ को पार कर गई है. कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मामेदी का मानना है कि कंपनी के लिए भारत में अब भी वृद्धि की बहुत गुंजाइश है.. उन्होंने कहा कि नए नियमनों के आने के बाद ट्रूकॉलर की ‘गोपनीयता-केंद्रित, अनुमति-आधारित प्रणाली’ में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है.’.
![]() |
![]() |
![]() |